भागलपुर, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कूली बच्चियों को कानून के प्रति जागरूक करने और उन्हें पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को तेतरहट थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी ईलू उपाध्याय ने किया, जिसमें विद्यालयों की कई छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया गया और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बच्चियों को बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा करना है, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति या विपरीत परिस्थिति में बच्चियां बिना डर के तुरंत पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090, ...