भागलपुर, फरवरी 22 -- लखीसराय । जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो के परसामा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 में गुरुवार को गिरीश दास सहायक डाक अधीक्षक लखीसराय के द्वारा शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि योजनाओं के दर्जनों खाता खोले गए। जिस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 के सेविका मंजू देवी डाककर्मी अरुण कुमार पांडे वार्ड सदस्य शैलेश पांडे मधु देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक गिरीश दास ने बताया कि बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 10 साल तक आयु की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाताRs.250 जमा के साथ दर्जनों खाता खोला गया इस स्कीम में हर महीनेRs.3000 का निवेश करने पर 14वां साल खाता धारक...