भागलपुर, जून 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मुकुल पंकज मणि ने की। बैठक में डीटीओ ने चयनित लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे शीघ्रता से वाहन की खरीददारी सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय पर अनुदान राशि प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं प्रखंड स्तर पर परिवहन सुविधा को सुदृढ़ किया जाए और स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिले। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को वाहन खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है, जिससे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन आवेदकों ने वाहन क्रय करने...