भागलपुर, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस लाइन मैदान स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को आयोजित लाइन-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखीसराय पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा किए गए पीटी. (शारीरिक प्रशिक्षण) का निरीक्षण किया। एसपी मैदान पहुंचे और सिपाहियों का अनुशासन, शारीरिक क्षमता तथा प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को बारीकी से परखा। लाइन-डे के अवसर पर नवनियुक्त सिपाहियों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न शारीरिक अभ्यास, अनुशासन की गतिविधियां और सामूहिक व्यायाम के जरिये अपनी क्षमता का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस दौरान परेड का निरीक्षण करते हुए कहा कि सिपाहियों को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह मजबूत होना चाहिए ताकि वे विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और जनता...