भागलपुर, अगस्त 9 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि सावन माह के अंतिम दिन शनिवार को पूर्णिमा और रक्षाबंधन का शुभ संयोग होने के अवसर पर अशोक धाम मंदिर में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस वर्ष सावन में चार सोमवारी पड़ीं, लेकिन पूर्णिमा का दिन होने के कारण अंतिम शनिवार को भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।सुबह से ही मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं में महिलाओं और युवतियों की भी खास भागीदारी रही। कई महिलाएं राखी और पूजा सामग्री लेकर आईं और पहले बाबा भोलेनाथ को राखी अर्पित कर उनसे आशीर्वाद लेने के बाद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए घर लौटीं। रीना कुमारी, बबीता कुमारी और संगीता कुमारी ने...