भागलपुर, जनवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा को लेकर लखीसराय शहर में जबरदस्त उत्साह और चहल-पहल देखने को मिल रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में सरस्वती पूजा पंडालों में प्रतिमा बैठाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी को लेकर बाजारों में खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया है। कहीं माता सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देकर पूजा पंडालों के लिए रवाना किया जा रहा है, तो कहीं छात्र-छात्राएं खुद ठेले पर प्रतिमा लेकर पूजा स्थल तक पहुंचते नजर आ रहे हैं। शहर के मूर्ति निर्माण से जुड़े कारीगर इन दिनों दिन-रात मेहनत कर प्रतिमाओं को रंग-रोगन और साज-सज्जा के साथ अंतिम स्वरूप दे रहे हैं। कारीगरों का कहना है कि इस वर्ष डिजाइन और रंगों को लेकर खास ध्यान दिया गया है, ताकि प्रतिमा आकर्षक और भव्य दिखे। जैसे ही प्रतिमा पूरी हो...