भागलपुर, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 167 (लखीसराय) एवं 168 (सरायरंजन) के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता बीडीओ पल्लवी सागर एवं बीआरडीओ सिंपी कुमारी ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची अद्यतन कार्य की समीक्षा और उसमें तेजी लाना था। बैठक में सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे 24 घंटे के अंदर गणना प्रपत्र की शत-प्रतिशत ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करें। साथ ही दोहरी प्रविष्टि, अमृत मतदाता और स्थानांतरण से संबंधित प्रविष्टियों की पहचान कर, उसे तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता निर्वाचन प्रक्रिया की नींव है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...