भागलपुर, अक्टूबर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमबार को लखीसराय जिले के 168 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों की समीक्षा हेतु पुलिस प्रेक्षक बुरुगी राजा कुमारी (आईपीएस) द्वारा कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण एवं दौरा किया गया। इस क्रम में उन्होंने तरहारी थाना अंतर्गत पिकेट चौक के समीप स्थापित मल्टी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें। उन्होंने यह भी बताया कि वाहनों की जांच के दौरान किन-किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, कैसे और किन जगहों पर जांच करनी है, यह विस्तृत रूप से समझाया गया। इसके पश्चात उन्होंने लहसोरवा हाई स्कूल में स्थापित दो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा ...