भागलपुर, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिले में सब्जियों की कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। लगातार बारिश और खेतों में पानी जमा होने से सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है, जिसका सीधा असर बाजार पर दिख रहा है। टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है, जबकि फूलगोभी और पटल 50, भिंडी 40, परवल 40, करेला 50 और शिमला मिर्च 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। धनिया पत्ता तो 300 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उत्पादन में कमी और अधिकतर सब्जियों का बाहर से आना ही इस महंगाई का मुख्य कारण है। मेदनी चौकी क्षेत्र से कई व्यापारी लखीसराय में सब्जी बेचने आते हैं, लेकिन ऊंचे दाम के कारण ग्राहक कम और बिक्री भी प्रभावित हो रही है। टाल-दियारा क्षेत्र में पानी भर जाने से परवल की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।बारिश...