भागलपुर, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मंत्रणा कक्ष में की गई। यह बैठक जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य विषय जिला सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा उपरांत आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चर्चा किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में सड़क हादसा की संख्या लगातार बढ़ रही है सभी हॉटस्पॉट जगह को चिन्हित कर वहां कैसे बेहतरीन कार्य किया जाए ताकि दुर्घटना कम हो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया गया। जिला स्तरीय बैठक में सड़क दुर्घटनाओं क...