भागलपुर, अप्रैल 11 -- कजरा। पीरी बाजार पुलिस ने कई संगीन मामलों के आरोपी रहे बरियारपुर गांव निवासी चवई दास के पुत्र अजीत कुमार दास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अजीत कुमार दास अपने घर पर आया हुआ है। थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर आरोपी के घर धावा बोल दिया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीरी बाजार थाना में रंगदारी, यूएपी एक्ट,आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...