भागलपुर, मार्च 8 -- रामगढ़ चौक । एक संवाददाता प्रखंड के औरे ग्राम में श्री हनुमत महा यज्ञ के लिए भव्य जुलूस के साथ भूमि पूजन किया गया। जिस दौरान यज्ञ कमेटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 9 दिनों तक अखंड रामधुनी एवं कई भक्ति कार्यक्रम का अनुष्ठान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक औरे पंचायत के बेलदरिया गांव स्थित श्री हनुमत महायज्ञ एवं अखंड रामधुनी का आयोजन 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होना तय हुआ है। अयोध्या से आये आचार्य श्री दिव्यानंद जी महाराज के द्वारा शनिवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सारजन कुमार सिंह, बद्री सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार, मोनी सिंह, सरपंच नवीन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...