भागलपुर, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। वार्ड संख्या 18 के ग्राम जोगमैला में सोमवार की रात श्रीराम चरित मानस की 10 दिवसीय कथा का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में किया गया। कथा का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, नया बाजार नगर अध्यक्ष राजेश कुमार, नगर महामंत्री रूपेश कुमार बंटी तथा अमित कुमार बम-बम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के साथ ही पूरे इलाके में आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बन गया। कथा आयोजन समिति से जुड़े देवेंद्र केवट ने बताया कि पहले ही दिन ग्रामीण महिलाओं सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कथा श्रवण के लिए पहुँचे। मंच पर कथा-व्यास प्रयागराज से आए हुए प्रसिद्ध कथावाचक द्वारा श्रीराम चरित मानस के मंगलाचरण के साथ कथा का प्रारंभ किया गया। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ी, श्रद्धालु भाव-विभोर होते दिखाई दि...