भागलपुर, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन माह में बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय निर्णय लिया गया है। लखीसराय संग्रहालय को सावन माह के प्रत्येक सोमवार को आम दर्शकों के लिए विशेष रूप से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई एवं 4 अगस्त 2025 को प्रभावी रहेगी। यह निर्णय संग्रहालयाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर लिया गया है, ताकि अशोक धाम आने वाले श्रद्धालु लखीसराय के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भी परिचित हो सकें। संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियों, पुरातात्विक अवशेषों और ऐतिहासिक वस्तुओं का समृद्ध भंडार है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।जिला प्रशासन का मानना है कि अशोकधाम की या...