भागलपुर, नवम्बर 1 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि देवउठान एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही मंदिरों में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी गई। श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान विष्णु और तुलसी माता की पूजा-अर्चना की। शहर के महावीर मंदिर पुरानी बाजार, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, एवं ठाकुरबाड़ी परिसर में तुलसी विवाह के आयोजन विशेष रूप से हुए। सुबह से ही महिलाएं मंदिरों में पहुंचकर तुलसी माता का शृंगार, दीपदान, और मिष्ठान अर्पण करती रहीं। इस दौरान पूरे वातावरण में भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और घंटा-घड़ियाल की मधुर ध्वनि गूंजती रही। महावीर मंदिर परिसर में आचार्य महेंद्र प्रसाद के द्वारा वैदिक मं...