भागलपुर, सितम्बर 6 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि लखीसराय शहर में शनिवार को बहुप्रतीक्षित लक्खी महोत्सव 2025 की शुरुआत पारंपरिक ढोल जुलूस के साथ की गई। महोत्सव का आगाज पूरे जिले में उत्साह और उमंग का संदेश लेकर आया। सुबह से ही शहर के विद्यापीठ चौक पर ढोल बजाने वाले समुदाय के कलाकार एकत्र हुए और पारंपरिक लय-ताल पर माहौल को जीवंत कर दिया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में यह भव्य जुलूस विद्यापीठ चौक से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ के आर के मैदान तक पहुँचा।ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। शहरवासियों ने जगह-जगह पर खड़े होकर जुलूस का स्वागत किया। कई स्थानों पर बच्चों और युवाओं ने भी जुलूस के साथ कदमताल किया। महोत्सव के उद्घाटन से पूर्व इस जुलूस का आयोजन लोगों को आमंत्रण देने और कार्यक्रम के प्...