भागलपुर, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक कुत्तों के झुंड दिन-रात घूमते रहते हैं। इसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों और महिलाओं को भी उठाना पड़ रहा है। कई बार कुत्ते राह चलते लोगों पर झपट पड़ते हैं, जिससे लोग घायल हो जाते हैं। सदर अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन 7 से 8 मरीज कुत्तों के काटने से इलाज के लिए पहुंचते हैं और उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन दी जाती है। इसके बावजूद नगर परिषद की उदासीनता के कारण समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खासकर रात के समय समस्या और भी गंभीर हो जाती है। अगर कोई व्यक्ति रात 11 बजे के बाद किसी जरूरी कार्य से बाहर निकलता है तो उसे जगह-जगह कुत्तों के झुंड का सामना ...