भागलपुर, सितम्बर 9 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की संध्या नोनगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय भूषण मंडल के पुत्र जितेंद्र मंडल जो नोनगढ चेक पोस्ट पर शराब पीकर हो हल्ला कर रहा था एवं आने- जाने वाले राहगीरों को भी गाली- गलौज कर रहा था। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर तेतरहाट थाना के एसआई रमेश पासवान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया जहां मेडिकल जांच में डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। यह जानकारी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने देते हुए बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के मामले में शराबी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...