भागलपुर, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर तेतरहाट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काले रंग के स्कार्पियो से 345 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तेतरहाट थाना में पदस्थापित पुअनि रमेश पासवान के नेतृत्व में शस्त्रबल के साथ गांधी चौक के पास छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान शराब से लदी एक काली स्कॉर्पियो BR46S-8147 व एक मोटरसाइकिल BR53B-6245 को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख मोटरसाइकिल चालक और स्कॉर्पियो चालक भागने लगे। हालांकि स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान चुनचुन कुमार, पिता ब्रह्मदेव यादव, साकिन खैरी थाना-तेतरहाट के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी न...