भागलपुर, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकतंत्र को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर लखीसराय जिले में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन ओम प्रकाश स्नेही ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम मतदाताओं को इस अभियान की जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया।उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में यह अभियान 25 जून से 27 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए और अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकें। ओम प्रका...