भागलपुर, जनवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशानुसार जिले में विधि-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस क्रम में दिवा-गश्ती, डायल-112, ओ.डी. ड्यूटी तथा बैंकिंग एवं वित्तीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता, वर्दी अनुशासन, उपकरणों की स्थिति तथा आमजन से व्यवहार की समीक्षा की। विशेष रूप से बैंक, एटीएम एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात बल को चौकस रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा समय-समय पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डायल-112 वाहनों की लोकेशन, रिस्पॉन्स टाइम और संचार ...