भागलपुर, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के अनुपालन में लखीसराय नगर क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, झंडे और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान नगर परिषद की ओर से चलाया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के प्रमुख स्थलों से प्रचार सामग्री को हटाया। इस दौरान नगर कर्मी जितेंद्र कुमार सहित सफाईकर्मियों की टीम ने बस स्टैंड, स्टेशन रोड, विद्यापीठ चौक, बाजार क्षेत्र और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को उतार दिया। वहीं दीवारों पर की गई राजनीतिक पेंटिंग और नारेबाजी को लाल रंग से मिटा दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकां...