भागलपुर, अक्टूबर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों एवं चेकपोस्टों पर 24 घंटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन किया गया है जो संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की निरंतर निगरानी कर रही हैं। जिले की सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्टों पर पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी भी तैनात हैं। वाहनों की जांच के दौरा...