भागलपुर, नवम्बर 3 -- - चेकपोस्टों पर 24x7 वाहनों की सघन जांच की जा रही है लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान माहौल बनाए रखने के लिए लखीसराय पुलिस पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी सीमावर्ती और प्रमुख मार्गों पर स्थापित चेकपोस्टों पर 24x7 वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह अभियान चुनाव आचार संहिता के पालन और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के अवैध धन, शराब, हथियार या चुनावी सामग्री जिले में प्रवेश न कर सके। पुलिसकर्मी हर वाहन की डिक्की, सीट और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। एसपी अजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशा...