भागलपुर, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं पर्यवेक्षण समिति का पुनर्गठन किया गया है। यह समिति चुनाव के दौरान प्रसारित और प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी करेगी तथा पेड न्यूज से संबंधित मामलों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही फेक न्यूज़ की जांच के लिए भी कमेटी का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी करेंगे। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सदस्य सचिव शामिल रहेंगे। समिति का मुख्य कार्य टेलीविजन चैनल, रेडियो, केबल नेटवर्क और अन्य मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण और अनुश्रवण को...