भागलपुर, नवम्बर 19 -- कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से विभिन्न गांवों की ओर प्रस्थान करने वाले गाड़ियों के चालक पैसेंजरों को मौत बांटते नजर आ रहे हैं। परिवहन एवं पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना की बड़ी-बड़ी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। यात्रियों का कहना है कि ऑटो चालक लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। परिवहन विभाग की सहमति से ऑटो टैक्सी वाहन चालक नियम कानून को ताख पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग सवारी ढोने में लगे हुए है। कजरा से सूर्यगढ़ा,कोनीपार,उरैन,राजघाट आदि जगहों पर जाने वाले ऑटो में यात्रियों को भूसे की तरह चौतरफा ठूंस- ठूंस कर आवाजाही करते हैं। इसके अलावे ऑटो के छत पर भी यात्रियों को बैठाकर धोया जा रहा है। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रूटों में टैक्सी वाहनों में जमकर डग्गामारी हो रही है,ज...