भागलपुर, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन लखीसराय एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 नवंबर 2025 तक लखीसराय संग्रहालय में लखीसराय अकादमिक सम्मेलन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका मुख्य विषय ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में मगधः नवीन शोध रखा गया है। इस तीन दिवसीय सेमिनार में इतिहास, पुरातत्त्व और संस्कृति से जुड़े राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान शामिल होकर प्राचीन मगध की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक महत्व और आधुनिक बिहार से उसके संबंधों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 25 नवंबर को सुबह 10:30 बजे अतिथियों के स्वागत, गीत एवं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के संबोधन से होगी। इसके बाद 11 बजे उद्घाटन सत्र में विशि...