भागलपुर, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शीतलहर और ठंड से बचाव को लेकर सोमवार को मंत्रणा कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं आईसीडीएस के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिले में ठंड से प्रभावित लोगों, बच्चों, बुजुर्गों, पशुओं और फसल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि शहर के लखीसराय और बड़हिया में एक-एक रेन बसेरा को तत्काल सक्रिय किया जाए। साथ ही सूर्यगढ़ा में बंद एक सरकारी भवन को रेन बसेरा बनाया जाए। रेन बसेरा की सफाई, रोशनी, कंबल, बिस्तर और गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाए जहां लाचार, बेघर और जरू...