भागलपुर, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लाली पहाड़ी महोत्सव और फिल्म महोत्सव को लेकर लखीसराय शहर सांस्कृतिक रंगों में रंगने लगा है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशन में जिले के मुख्य चौक-चौराहों, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, संग्रहालय एवं पर्यटन स्थलों सहित 30 महत्वपूर्ण जगहों पर आकर्षक पोस्टर, बैनर, तोरण द्वार और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इससे न केवल शहर का सौंदर्य निखरा है, बल्कि आने वाले महोत्सव के प्रति लोगों में उत्सुकता भी बढ़ गई है। जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, जिसमें आमंत्रित अतिथियों के स्वागत से लेकर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और म...