भागलपुर, जुलाई 29 -- कजरा। मदनपुर पंचायत के केशोपुर गांव स्थित भूषण राम के आवास के आसपास स्थित चापाकल के पिछले कई महीनों से खराब रहने के कारण ग्राम वासियों को पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रविश कुमार, जितेंद्र कुमार,दिलीप चंद्रवंशी आदि का कहना है कि उस पथ से कजरा रेलवे स्टेशन जाने का मार्ग है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग उस पथ से होकर कजरा रेलवे स्टेशन जाते हैं। ऐसे में ग्राम वासियों के साथ रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को भी चापाकल खराब होने के कारण भारी समस्या होती है। उन लोगों ने कहा कि मामले को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया बावजूद अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिसके कारण आम यात्रियों के साथ-साथ ग्रामीणों को पानी पीने में भारी कठिनाइयो...