भागलपुर, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार की देर शाम अभिषेक पटेल की अध्यक्षता में एक निजी आवास पर बहुप्रतीक्षित रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट सीजन-2 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में टूर्नामेंट की रूपरेखा, व्यवस्थापन तथा जिम्मेदारियों के बंटवारे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत केआरके मैदान में धूमधाम से होगा। टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें बिहार के लगभग 10 जिलों की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। रोमांच और खेल भावना से भरपूर इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 दिसंबर 2025 की रात आयोजित की जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। आयोजन समिति में अध्यक्ष की जिम्मेदारी वि...