भागलपुर, सितम्बर 24 -- लखीसराय। किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर बुधवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान बच्ची को जन्म देने के बाद महिला बच्ची को वहीं प्लेटफार्म पर छोड़कर फरार हो गई। कुछ लोगों की नजर जब नवजात बच्ची के उपर पड़ी तो उसने रेल अधिकारी को सूचित किया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इधर बच्ची की मां कौन है यह पता नहीं चल पा रही है। रेलवे अधिकारी सीसीटीवी के आधार पर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...