भागलपुर, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी 21 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा को लेकर लखीसराय में जोरदार तैयारी चल रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद एवं भाकपा ने संयुक्त रूप से कमर कस ली है। शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार, झंडे और बैनर लगाए जा रहे हैं। जमुई मोड़ से लेकर विद्यापीठ चौक तक लगभग दो दर्जन से अधिक तोरण द्वार सजाए गए हैं। वहीं सड़क के दोनों किनारों पर कांग्रेस के झंडे लहराते हुए माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग दे रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, एमएलसी अजय कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसके अलावा राजद के युवा नेता...