भागलपुर, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर आज खेल भवन, लखीसराय में कार्यक्रम आयोजित कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना जागृत करना और ध्यानचंद जी के योगदान को याद करना था। इस मौके पर खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर, लखीसराय के प्रशिक्षक राज कुमार साहनी और सुशांत कुमार, शारीरिक शिक्षक कुंदन कुमार, उदयकांत कुमार एवं ...