भागलपुर, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने और चुनाव के बाद उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित परेशानी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर रविवार की देर शाम लखीसराय नगर थाना पुलिस ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ मिलकर शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल पेट्रोलिंग की। यह अभियान शहीद द्वार से शुरू होकर विद्यापीठ चौक तक चलाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। विद्यापीठ चौक पर पुलिस की ओर से वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, संदिग्ध तरीके से चलने वाले वाहनों एवं कागजात की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि शहर में शांति, सौहार्द्र और सुरक्षित म...