भागलपुर, अक्टूबर 11 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिवम कुमार के नेतृत्व में जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे तथा आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई।डीएसपी शिवम कुमार ने स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जांच अभियान का निरीक्षण किया और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है ताकि जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल बना रहे। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु, अवैध शराब या...