भागलपुर, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशानुसार सोमवार की रात पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अजीत कुमार चौहान के नेतृत्व में रात्रि गश्ती, डायल-112 तथा ओ.डी. (ऑन ड्यूटी) ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की सघन जांच की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की तत्परता की समीक्षा की गई। जांच के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ने रात्रि गश्ती में लगे वाहनों, वायरलेस सेट, टॉर्च, सुरक्षा उपकरणों एवं आवश्यक अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने डायल-112 पर तैनात कर्मियों से प्राप्त कॉल के त्वरित निष्पादन, घटनास्थल पर पहुंचने के समय और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। साथ ही ओ.डी. ड्यूटी पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत...