भागलपुर, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लखीसराय जिले का बाजार राखियों से पट चुका है। नया बाजार, पचना रोड, विद्यापीठ चौक सहित शहर के प्रमुख बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सजी हुई हैं। इस बार जयपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और पटना से मंगाई गई लेटेस्ट डिजाइन की राखियों ने बाजार में धूम मचा रखी है। राखियों की कीमत 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। महंगाई के बावजूद लोगों में उत्साह कम नहीं है। खास बात यह है कि इस बार रुद्राक्ष और चांदी की राखियों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। सावन माह और भोलेनाथ की आराधना के चलते रुद्राक्ष वाली राखियां श्रद्धालु बहनों की पहली पसंद बन गई हैं। इसके अलावा बाजार में स्टोन, जरकन, मेटल, ब्रेसलेट स्टाइल और भैया-भाभी के जोड़ी...