भागलपुर, मई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मिथलेश मिश्र ने की, जिसमें शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, श्रम विभाग और डीआरसीसी से जुड़े अधिकारी एवं ऑपरेटर शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न ऑनलाइन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं उनमें हो रही प्रगति की जानकारी देना था। मिथिलेश मिश्र ने बैठक में उपस्थित सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं ऑनलाइन प्रक्रिया से संचालित होती हैं, उन सभी की फॉर्म भरने की प्रक्रिया की समझ हर ऑपरेटर को होनी चाहिए, ताकि वे आम जनता की सहायता बेहतर तरीके से कर सकें। बैठक में इंडिया आईसीसी, श्रम विभाग तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं ...