भागलपुर, सितम्बर 11 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के किसान इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं। धान की फसल को महत्वपूर्ण समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसान हताश और निराश हो गए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों की शिकायत मिल रही है कि वे दिन भर खाद की तलाश में दुकानों का चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन शाम तक उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।किसानों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में यूरिया खाद की कमी है। जहां खाद उपलब्ध हो रही है, वह भी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। दुकानदार 266 रुपये प्रति बोरा के जगह 350 से 400 रुपये बोरा खरीदने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है।अल्प वर्षा के बावजूद किसानों ने किसी तरह धान ...