भागलपुर, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत संगीत, कला एवं नृत्य शिक्षकों के साथ सोमवार को मंत्रणा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कला संस्कृति पदाधिकारी प्राची सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना के पत्र के संदर्भ में निर्देश प्राप्त हुए हैं कि आगामी युवा उत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों तथा नवाचार श्रेणी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त...