भागलपुर, नवम्बर 22 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अक्टूबर माह में लगभग 15 लाख रुपये तक का जुर्माना डिवाइस मशीन से काटा गया है। साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा शहीद द्वार के पास और बाईपास में लगातार अभियान चलाया जाता है। यातायात थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है। हेलमेट लगाकर और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम होती है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाना, बिना बीमा वाहन का संचालन करना...