भागलपुर, जुलाई 13 -- कजरा। युवा शक्ति द्वारा आयोजित घोसैठ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को विधिवत रूप से आरंभ हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच मोकामा एवं मुंगेर के बीच खेला गया। इससे पहले टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ अशोक सिंह एवं घोसैठ पंचायत के पूर्व मुखिया पिंटू कुमार सिंह के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। रवि शंकर सिंह उर्फ अशोक सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी आती है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल भावना के साथ-साथ अनुशासन का भी विकास होता है। संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए मन के साथ-साथ शरीर का भी स्वस्थ रहना जरूरी है। इस तरह के आयोजन से युवाओं...