भागलपुर, जुलाई 19 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार, 20 जुलाई को नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में संपन्न होगा। चुनाव को लेकर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।चुनाव पदाधिकारी रितेश बंका ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद 4 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और शाम 5 बजे तक परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। इस बार चुनाव में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पदों के लिए नामांकन दर्ज किए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं - प्रकाश कानोड़िया और अशोक राजगड़िया। सचिव पद के लिए तीन दावेदार हैं - ...