भागलपुर, दिसम्बर 1 -- लखीसराय। एक संवाददाता सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में सोमवार को मामूली विवाद में युवक को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है पहचान निस्ता गांव निवासी शशिधर यादव के लगभग 26 वर्षीय पुत्र पीयूष यादव के रूप में हुई। पीड़ित ने बताया की परोस के ही ग्रामीण ने बेवजह बहस का विरोध के बाद उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इधर इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि पीड़ित के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया है। इलाज चल रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ इलाज के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...