भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को जिलेभर के मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना के साथ ही आस्था और श्रद्धा का माहौल पूरे शहर में देखने को मिला। खासकर सुहागिन महिलाओं ने सुबह से ही मां का खोइंछा भरने के लिए लंबी कतारें लगाईं। देवी मंदिरों और पंडालों में महिलाओं का तांता लगा रहा। खोइंछा भरने की परंपरा के तहत सुहागिनों ने माता रानी का खोइंछा अरवा चावल, पान, सुपारी, बताशा, लड्डू, पेड़ा, केला, सेब, नारियल समेत विभिन्न फलों और प्रसाद से भरा। साथ ही शृंगार की वस्तुएं जैसे आईना, कंघी, इत्र, सिंदूर, चूड़ी, लहठी, चुनरी और साड़ी भी अर्पित की गईं। श्रद्धालुओं ने माता से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की। जिले के छोटी दुर्गा मंदिर ...