भागलपुर, नवम्बर 22 -- चानन । निज संवाददाता। गांवों का तेजी से विकास हो इसके लिए लगातार ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जहां सड़क नहीं है, वहां नई सड़क बनाई जा रही है। लेकिन मननपुर बाजार से भंडार गांव तक जाने वाली सड़क का अब तक किसी के द्वारा सूध नहीं लिया गया है। सड़क बदहाल रहने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। पीएमजीएसवाई योजना से एक दशक पहले बनी सड़क में दर्जनों गड्ढे अभर आए हैं। गुणवत्ता के अभाव में पीसीसी सड़क में गिट्टी उखड़ गया है। जबकि यह सड़क मननपुर स्टेशन व बाजार आने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ग्रामीण आनंदी पासवान, विकास भंडारी, पंसस निरजंन पासवान, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार आदि ने कहा कि पिछले एक दशक से सड़क निर्माण नहीं होने से सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क की वर्तमान हालत काफी खराब है। गांव से मननपुर बाजार तक करीब दो कि...