भागलपुर, अक्टूबर 11 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिले में मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में चल रहे प्रशिक्षण के छठे दिन कुल 960 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में मतदान दिवस के दौरान किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों की जानकारी डेमो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। प्रत्येक कक्ष में अभ्यास हेतु एक-एक ईवीएम सेट उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से हर प्रशिक्षु से सौ-सौ वोट कास्ट करवाया गया ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और समझने योग्य बनाने के ल...