भागलपुर, नवम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान दिवस पर सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने किया। प्रशिक्षण में जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रारंभ की स्थिति की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक मतदान केंद्र से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान कर्मी समय पर पहुंचे हैं या नहीं, मॉक पोल संपन्न हुआ है या नहीं। यह सभी सूचनाएं निर्धारित समय सीमा में पोर्टल पर दर्ज...