भागलपुर, जुलाई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के सफल संचालन को लेकर रविवार को लखीसराय जिला मुख्यालय से प्रचार रथ को रवाना किया गया। जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह विशेष गहन पुनरीक्षण 25 जून से 27 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान नई वोटरों के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा विवरणों में सुधार की प्रक्रिया की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। मत...